हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी को बताई कलाकारों की दुखभरी कहानी, आर्थिक मदद का अनुरोध

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

लखनऊ:- कोरोना महामारी के रूप में आए संकट ने कला क्षेत्र को भी करारी चोट दी है। कैमरे के सामने चमकते दिखने वाले चेहरे मुरझाए हुए हैं। फिल्म, थिएटर और टेलीविजन इंडस्ट्री के ऐसे ही कलाकारों की दुखभरी कहानी जाने-माने हास्य कलाकार और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताई है। उन्होंने सीएम योगी से कहा है कि कलाकारों के लिए अपना और परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। उनके पास जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्री लगभग छह माह से बंद है। इससे जुड़े लोग आर्थिक तंगी और भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं। राजू ने कहा है कि यह इन दिनों कलाकारों के लिए अपना और परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। उनके पास जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है। राजू ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि फिल्म, थिएटर और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर विचार करते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करें।

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने पत्र की कॉपी फिल्म बंधु के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी को भी भेजी है। राजू श्रीवास्तव ने बताया कि कलाकार एसोसिएशन जैसी संस्थाओं ने उनसे संपर्क किया। कुछ लोगों ने व्यक्तिगत समस्या भी बताई। कोई बोला कि बिजली कटने वाली है, कोई ईएमआइ न दे पाने की मजबूरी बताता है। व्यक्तिगत रूप से तो मदद कर रहे हैं, लेकिन सीमाएं हैं। राजू का कहना है कि बहुत से लोग कलाकार और फिल्मी दुनिया का नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के बारे में सोचने लगते हैं। कलाकारों के बारे में छवि बनी हुई है कि इनका अच्छा बैंक बैलेंस होगा, जबकि हकीकत इससे अलग है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.