
RGA न्यूज फैजाबाद
फैजाबाद : सीबीएसइ बोर्ड के घोषित 10वीं के नतीजे में उदया पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी हितैषी ने स्कूल में सर्वाधिक 97.7 फीसद अंक हासिल किया। वह जिले में दूसरे स्थान पर रही। इस सफलता से गदगद दिव्यांशी प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की फैन है। दिव्यांशी का सपना चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना है। वह बताती है कि उसे सफलता के लिए बाकायदा प्लान बनाया था। दिन में कौन-कौन सा विषय, कितने घंटे व कब पढ़ना है, इसे निर्धारित किया और इसका क्रियान्वयन किया। इसी के अनुरूप नित्य पढ़ाई की। दिव्यांशी सिर्फ क्लास स्टडी पर निर्भर रही। उसने किसी भी प्रकार का ट्यूशन नहीं लिया। सुल्तानपुर जिले की मूल निवासी दिव्यांशी शहर के बेनीगंज अवधपुरी की निवासी है। पिता दिनेशचंद हितैषी बनारस में लोकल फंड आडिट विभाग में सीनियर आडीटर के पद पर तैनात है। मां शशि हितैषी हाउस वाइफ है। दिव्यांशी ने सफलता का श्रेय मां व पिता के मार्गदर्शन व आशीर्वाद को दिया। दिव्यांशी ने विद्यालय के चेयरमैन डॉ.चंद्रप्रकाश त्रिपाठी व डायरेक्टर ऑफ एजूकेशन एंड रिसर्च अपूर्वा त्रिपाठी व प्रधानाचार्य जीवेंद्र ¨सह को सफलता श्रेय दिया। दिव्यांशी को रोमांचित करने वाले गाने सुनने का शौक है। क्रिकेट देखने का शौक है, विराट कोहली उसके पसंदीदा खिलाड़ी है।