![Naveen's picture Naveen's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-431-1558974689.jpg?itok=_MJER8HE)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200830-WA0014.jpg)
RGA news प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ नवीन मिश्रा।
थाना महाराजगंज के अंतर्गत आने वाले राजा बाजार मे वाटर प्रूफ ताजिया बना आकर्षण का केंद्र। राजाबाजार में इस साल अंसार मोहल्ला द्वारा एक ऐसे ताजिया का निर्माण किया गया जोकि बरसात में भी भीगने पर ताजिया का कोई नुकसान न हो अंसार मोहल्ला के रहने वाले अब्दुल खान का कहना है कि बरसात के मौसम को मध्य नजर देखते हुए वाटर प्रूफ ताजिया का निर्माण किया गया है ताकि बरसात में किसी भी प्रकार से ताजिया का कोई नुकसान ना हो।अभी तक क्षेत्र में किसी ने भी वाटर प्रूफ ताजिया नहीं बनाया था अंसार मोहल्ला के लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से ताजिया का पर्व मनाया।