![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_08_2020-coronaviurs_new2_20686799_193531510.jpg)
RGA न्यूज आगरा
AGRA CoronaVirus News Update आगरा में रविवार ने शनिवार को पीछे छोड़ा। शनिवार को आए थे 56 केस। एक्टिव केस में बंपर उछाल।..
आगरा:- ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण को लेकर खतरा अब बढ़ चुका है। बीते दो दिन में बंपर उछाल आया है। रविवार ने तो शनिवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिनभर में 65 नए मामले दर्ज हुए हैं। इतने केस मार्च से लेकर अब तक कभी एक दिन में नहीं आए थे। शनिवार काेे जरूर 56 केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2837 हो चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को 43 नए केस रिपोर्ट हुए थे। आगरा में मृतक संख्या 107 है। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 391 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2339 हैं। अब तक तक एक लाख 15 हजार 156 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 82.45 फीसद हो गई है।
अगस्त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 अगस्त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।
02 अगस्त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।
03 अगस्त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।
04 अगस्त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।
05 अगस्त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।
06 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।
07 अगस्त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।
08 अगस्त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक।
09 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक।
10 अगस्त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2136, 101 की मौत, 1717 लोग हुए ठीक।
11 अगस्त, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2177, 102 की मौत, 1739 लोग हुए ठीक।
12 अगस्त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2209, 102 की मौत, 1769 लोग हुए ठीक।
13 अगस्त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2245, 102 की मौत, 1797 लोग हुए ठीक।
14 अगस्त, 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2266, 102 की मौत, 1809 लोग हुए ठीक।
15 अगस्त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2290, 102 की मौत, 1849 लोग हुए ठीक।
16 अगस्त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2318, 103 की मौत, 1892 लोग हुए ठीक।
17 अगस्त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2353, 104 की मौत, 1927 लोग हुए ठीक।
18 अगस्त, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2367, 104 की मौत, 1949 लोग हुए ठीक।
19 अगस्त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2395, 104 की मौत, 1998 लोग हुए ठीक।
20 अगस्त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2421, 104 की मौत, 2035 लोग हुए ठीक।
21 अगस्त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2445, 105 की मौत, 2069 लोग हुए ठीक।
22 अगस्त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2481, 105 की मौत, 2104 लोग हुए ठीक।
23 अगस्त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2519, 106 की मौत, 2125 लोग हुए ठीक।
24 अगस्त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2552, 107 की मौत, 2162 लोग हुए ठीक।
25 अगस्त, 40 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2592, 107 की मौत, 2189 लोग हुए ठीक।
26 अगस्त, 42 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2634, 107 की मौत, 2224 लोग हुए ठीक।
27 अगस्त, 39 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2673, 107 की मौत, 2242 लोग हुए ठीक।
28 अगस्त, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2716, 107 की मौत, 2269 लोग हुए ठीक।
29 अगस्त, 56 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2772, 107 की मौत, 2302 लोग हुए ठीक।