शाहजहांपुर में टोटका करने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में शनिवार देर रात विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया। ...

शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में शनिवार देर रात विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया। जब मारपीट की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसके चलते चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सदर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में काफी संख्या में बेसहारा पशु है। जिनको गांव में आने से रोकने के लिए ग्रामीण शनिवार देर रात करीब 12 बजे पड़ोस के गांव शहबाजनगर गांव के मजरा निजामपुर गौटिया के किनारे टोटका करने पहुंच गए। मामले की जानकारी जब निजामपुर गांव के ग्रामीणों को लगी तो वह इसका विरोध करने के लिए लाठी डंडा लेकर काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए।

विवाद की जानकारी जब शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाकर बमुश्किल शांत कराया। इसके बाद बेटा गांव के ग्रामीणों ने घर जाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने जब इसको लेकर नाराजगी जताई तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।

जिसमें चौकी इंचार्ज अमित कुमार, सिपाही अरविंद कुमार वह विशन चन्द्र घायल हो गए। कुछ देर बाद सदर थाने से प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण भाग गए। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार करा कर घर भेज दिया गया।

तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 50 से अधिक ग्रामीण नामजद भी किए गए हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रवीण कुमार, सीओ सिटी 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.