![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_08_2020-crime10_20689136_235317704.jpg)
RGA न्यूज़ कटिहार
कटिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी दिन दहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम देते हैं। कटिहार में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने रुपये लूट लिए। ...
कटिहार :- लाल रंग पर अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने आबादपुर थाना क्षेत्र के धूम टोला कब्रिस्तान के समीप हथियार के बल एक सीएचसी संचालक से 70 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए लोगों के बीच से निकल कर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित संचालक मो. समी उल्लाह के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मोहम्मद समी उल्लाह दोपहर बाद अपने बाइक से ग्वालटोली से सीएसपी केंद्र बांसागांव जा रहे थे। इधर धूम टोला कब्रिस्तान के पास एक लाल रंग के अपाची बाइक में सवार तीन अपराधियों ने संचालक को आगे से घेर लिया तथा कनपटी पर पिस्तौल सटा कर रुपए वाला बैग छिन लिया। घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने संचालक को धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया और आसपास के ग्रामीणों को जुटते देख हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। आबादपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आसपास के थानों की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।
बमबाजी में दो घायल, एक गिरफ्तार
बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर गांव में रविवार की रात पहलाम विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए। देखते ही देखते एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर बम से प्रहार कर दिया गया। जिसमें जसीम अंसारी और शमीना खातून बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कामरान को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान थाना प्रभारी मुरलीधर साह का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने बताया कि दोनों जख्मी को इलाज के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल भेज दिया है।