![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
यूपी एटीएस के एडीशनल एसपी राजेश साहनी के सुसाइड पर उठ रहे सवालों के बाद डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराने का फैसला किया है। यह जांच लखनऊ जोन केएडीजी राजीव कृष्ण को सौंपी गई है। वहीं, पीपीएस एसोसिएशन ने साहनी की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।
दरअसल एटीएस मुख्यालय में राजेश साहनी की खुदकुशी की घटना के बाद से तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। कोई इसे घरेलू कलह बता रहा है और कोई काम का प्रेशर। सवाल उठ रहे हैं कि जब साहनी छुट्टी पर थे तो उन्हें किसने और क्यों ऑफिस बुलाया?
मामला पूर्व में गिरफ्तार किए गए रमेश सिंह कान्याल से भी जोड़ा जा रहा है, जिसकी जांच राजेश साहनी की टीम कर रही थी। फिलहाल एडीजी जोन पूरे मामले की जांच बृहस्पतिवार से शुरू करेंगे।
वहीं, बुधवार को भैंसाकुंड में राजेश साहनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी श्रेया ने उन्हें मुखाग्नि दी। सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में राजेश के पार्थिव शरीर को पुलिस कर्मियों ने अंतिम सलामी दी। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार समेत कई बड़े अफसरों ने उन्हें कंधा दिया।
पौने बारह बजे भैसाकुंड घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। साहनी के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस व अन्य विभागों के अफसर व उनके दोस्त-रिश्तेदार एकत्र हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।