RGA:- न्यूज़
बाराबंकी:-चौरियारी नदी पर बने बेहड़ा पुल पर भरे पानी में रविवार को नहाते वक्त डूबे तीन युवकों के शव 21 घंटे बाद आठ किलोमीटर की दूरी पर बरामद कर लिए गए हैं। इनकी तलाश में 12 स्थानीय लोग और 13 पीएएसी के गोताखोर लगाए गए थे। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम छेदा निवासी आशीष मौर्या (30), सुरेंद्र मौर्या (30), इसराइल (25), आशीष का चचेरा भाई विवेक, सुरेंद्र का सगा भाई गोपाल रविवार की दोपहर एक बजे दो बाइक से निकले थे।
बेलहरा-रामपुर मथुरा मार्ग पर बेहड़ा के निकट बने रपटा पुल पर भरे पानी में नहाने लगे। इसी बीच इसराइल पुल के नीचे गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में आशीष व सुरेंद्र भी गहरे पानी में बह गए। युवकों की तलाश में गोताखोर और नाव लगी थी। सोमवार को सुबह आठ बजे घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर भगवंतापुर के पास आशीष का शव मिला। सुरेंद्र कुमार का शव 10 बजे आठ किलोमीटर दूर त्रिकौलीपुर और 11 बजे भगवंतापुर के पास इसराइल का शव मिला। शवों के मिलने के बाद तीनों युवकों के परिवार में और कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चे, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि 11 बजे तक सभी शव मिल गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दो बाइक से गए थे पांच युवक
आशीष व उसका चचेरा भाई विवेक, सुरेंद्र व उसका सगा भाई गोपाल, इसराइल नहाने के लिए दो बाइक से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शी विवेक ने बताया कि गोपाल और वह सड़क पर खड़े थे, जबकि आशीष, सुरेंद्र और इसराल नहाने लगे। इसराइल का पैर पुल से फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने लगा। जब वह चिल्लाने लगा तो बचाने के लिए आशीष और सुरेंद्र उसकी तरफ गए। मुझे लगा कि दोनों लोग गए हैं तो बचा ही लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे भी गहरे में डूब गए।