![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_08_2020-pranab_da_bengal_government_20693012.jpg)
RGA न्यूज़ पश्चिम बंगाल कोलकाता
Pranab Mukarjee Passes Away पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर बंगाल सरकार ने उनके सम्मान में 1 सितंबर को मनाया जाने वाला पुलिस दिवस समारोह स्थगित किया। ..
कोलकाता : पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर बंगाल सरकार ने उनके सम्मान में मंगलवार को एक दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन पूरे राज्य में सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त दफ्तर व संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही बंगाल सरकार ने 1 सितंबर को मनाया जाने वाला पुलिस दिवस समारोह भी रद कर दिया है। अब यह समारोह 8 सितंबर को मनाया जाएगा।
दिवंगत आत्मा के सम्मान में सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे
राज्य के गृह विभाग की ओर से सोमवार शाम में ट्वीट करके इसकी घोषणा की गई है। गृह विभाग ने ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति व बंगाल के बेटे भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की दिवंगत आत्मा के सम्मान में 1 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे। यदि उनका अंतिम संस्कार किसी अन्य दिन होता है तो उस दिन भी समान सम्मान के साथ मनाया जाएगा।
1 सितंबर का पुलिस दिवस अब 8 सितंबर को मनाया जाएगा
1 सितंबर को मनाया जाने वाला पुलिस दिवस भी अब 8 सितंबर को मनाया जाएगा।' उल्लेखनीय है कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली में 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। प्रणब मुखर्जी का जन्म बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में साल 1935 में हुआ था।