![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_09_2020-narsinghyadav_20696340.jpg)
RGA:- न्यूज़
नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत। सोनीपत स्थिति भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए मंगलवार से शुरू हुए कुश्ती के राष्ट्रीय कैंप में अधिकतर पहलवान पहुंच गए, लेकिन फ्री स्टाइल के 17 में से दो पहलवानों ने असमर्थता जताते हुए कैंप में भाग लेने से मना कर दिया। वहीं, पहलवान नरसिंह यादव पांच सितंबर के बाद कैंप में पहुंचेंगे। इसके लिए उन्होंने साई अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
साई सोनीपत के राष्ट्रीय कैंप में 57 किलोग्राम भारवर्ग के पहलवान राहुल ने शामिल होने में असमर्थता जताई है। राहुल ने साई अधिकारियों को दी सूचना में बताया कि उनके पिता बीमार हैं, इसलिए वह कैंप में भाग नहीं ले सकते। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव जसौर खेड़ी के राहुल फिलहाल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा 87 किलोग्राम वर्ग में सोनीपत जिले के खरखौदा निवासी पहलवान पवन ने घरेलू कारण बताते हुए कैंप में आने से मना कर दिया है। उधर, स्टार पहलवान नरसिंह यादव भी पांच सितंबर के बाद कैंप से जुड़ेंगे। नरसिंह ने साई अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। ग्रीको रोमन के पहलवान सज्जन सिंह भी तीन सितंबर के बाद कैंप में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
छत्रसाल स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करेंगे सुशील : स्टार पहलवान सुशील कुमार दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करेंगे। भारतीय कुश्ती संघ की ओर से उन्हें कैंप में भाग लेने या न लेने की छूट दी गई है। सुशील ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, इसलिए वह यहीं प्रैक्टिस करेंगे।
बजरंग, दीपक व रवि को कैंप में निजी कोच व फिजियो रखने की छूट