![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
शहर के महापौर डॉ. उमेश गौतम को एक बार फिर जानलेवा धमकी भरी कॉल आई
RGA न्यूज बरेली संवाददाता
बरेली : शहर के महापौर डॉ. उमेश गौतम को एक बार फिर जानलेवा धमकी भरी कॉल आई है। इस पर गोपाल शर्मा नाम के शख्स ने उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है। मामले की तहरीर महापौर के सहायक ने एसएसपी को दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच सर्विलांस टीम को दी गई है।
महापौर बनने के बाद से ही डॉ. उमेश गौतम को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। अतिक्रमण हटाने से रोकने के लिए एक बार उन्हें अंडरवर्ल्ड से ई-मेल के जरिये धमकी मिली थी। उन्होंने मामले की सूचना शासन स्तर तक दे दी थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। इस बार उनके मोबाइल पर गोपाल शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने फोन करके बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसे परिवार को भी नेस्तानाबूद करने की धमकी दी है। इस धमकी से महापौर व उनका परिवार घबरा गया है। फोन पर धमकी मिलने पर उनके सहायक यश प्रताप सिंह ने एसएसपी को पत्र भेजकर धमकी देने वाले पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गोपाल शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वर्जन
मुझे लगातार कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। मैं तो प्रशासन से कह ही सकता हूं। शासन तक भी मैंने चिट्ठियां भेजी हैं। शायद पुलिस-प्रशासन को किसी बड़ी घटना का इंतजार है।
डॉ. उमेश गौतम, महापौर - तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। धमकी देने वाले के नंबरों की जांच के लिए सर्विलांस टीम को लगा दिया है।
कलानिधि नैथानी, एसएसपी