

RGA न्यूज़ चंपावत टनकपुर
टनकपुर पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।...
टनकपुर:- टनकपुर पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शारदा स्टोन क्रशर के समीप दो व्यक्तियों को 81. 71 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सीओ विपिन पंत ने बताया कि सूचना के बाद एसओजी और पुलिस की टीम ने शारदा स्टोन क्रशर के समीप जाल बिछा दिया। इस दौरान पुलिस ने शारदा घाट की तरफ तलाशी ली तो सद्दाम पुत्र अकील अहमद के पास से 51.16 ग्राम तथा फैजान पुत्र अकील अहमद के पास से 30.55 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों वार्ड नंबर आठ नई बस्ती, थाना फतेहगंज बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ टनकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि व स्मैक फतेहगंज से खरीदकर पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। पुलिस टीम में सीओ टनकपुर विपिन चन्द्र पंत, एसएसआइ योगेश दत्त, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह रमोला, कांस्टेबल मतलूब खान, शाकिर अली, मुस्तफा अंसारी, सचिन कुमार मौजूद रहे।