बिजनौर में कूड़ा डालने जा रही महिलाओं के सामने आया गुलदार, लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ मेरठ बिजनौर

Guldars terror in Bijnor बिजनौर के नहटौर में आए दिन गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। विभागीय अफसरों से पकड़वाने की मांग।...

बिजनौर:- नहटौर में घर से कूड़ा डालने जंगल जा रही महिलाओं के सामने रास्ते में गुलदार आ गया। इससे महिलाओं में भय व्याप्त हो गया। गनीमत रही कि गुलदार ने हमला नहीं किया और वह वापस घर लौट आईं। उन्होंने इस बारे में अपने स्वजनों व अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। इस पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने विभागीय अफसरों से गुलदार को पकड़वाकर वन क्षेत्र में छोड़े जाने की मांग की है।

यह है मामला

बुधवार को ग्राम कोकापुर की कुछ महिलाएं कूड़ा डालने के लिए जंगल जा रही थी। इस बीच रास्ते में उन्हें गुलदार दिखाई देने पर महिलाएं डर के कारण आगे नहीं जा सकीं और अपने घरों को लौटकर आ गईं। उन्होंने इससे अपने स्वजनों व अन्य ग्रामीणों को अवगत कराया। गुलदार की चहलकदमी से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है। ग्रामीण कई बार विभागीय अफसरों को इससे अवगत करा चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गुलदार के भय के चलते लोग जंगल जाने से भी कतरा रहे हैं। वहीं इससे पहले भी गुलदार ने एक सप्ताह पूर्व दूध लेने गए बिजनौर के मोहल्ला बुखारा निवासी अंकुश त्यागी पर भी झपट्टा मार दिया था। इसमें वह बाल-बाल बच गया था। इसके अलावा गांव सलारपुर निवासी डा. आसिफ अली पर गुलदार ने हमले का प्रयास किया था। उधर, वन रेंजर संतोष मठपाल ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही गुलदार को पकड़वाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.