भाई ने तीन बहनों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

Praveen Upadhayay's picture

एक युवक पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी तीन बहनों पर ताबड़तोड़ गालियां बरसा दी...

RGA न्यूज संवाददाता 

 बरेली: बदायूं में एक युवक पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी तीन बहनों पर ताबड़तोड़ गालियां बरसा दीं। वह भी तब, जब से इन सबसे अंजान सो रही थीं। अचानक वह पहुंचा और लगातार कई गोलियां चलाई, इसके बाद वह फरार हो गया। जिन तीन लड़कियों को गोली मारी गई, उसमें एक की मौके पर मौत हो गई। बाकी दो की हालत गंभीर बनी हुई है, उनहें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।

मामला बुधवार की रात का है। बदायूं के कादरचौक में रहने वाला राहत हुसैन की बड़ी बहन का ससुराल में किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके बाद वह मायके चली गई। बुधवार की रात को राहत ने इस पर नाराजगी जताई। इसको लेकर विवाद हुआ मगर उस वक्त शांत कर दिया गया। रात करीब दो बजे उसकी तीन बहनें सो रही थीं। उसी दौरान राहत हुसैन कमरे में पहुंचा और उन पर ताबड़तोड़ गालियां चलना शुरू कर दिया। वारदात में 18 साल की नाजरीन की मौके पर मौत हो गई। एक गोली सीधे उसके सिर में जा धंसी। इसके अलावा दो अन्य बहनें यासमीन और खुशनसीब खून से लथपथ होकर गिर पड़ीं। परिवार वालों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर दौड़े मगर तब तक आरोपित राहत हुसैन वहां से फरार हो चुका था। पुलिस को सूचना की गई जिसके बाद आनन-फानन दोनों घायल बहनों को बरेली रेफर कर दिया गया। वहां उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रकरण में मां ने अपने आरोपित बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.