![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/jalsa_1461440161.jpeg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
कर्बला ने बता दिया कि आतंक और जुल्म से डरो मत
बरेली। फैजाने नियाज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ख्वाजा कुतुब स्थित एवाने नियाजिया में इमाम हुसैन की शान में जलसा हुआ, जिसमें हजरत हुसैन के किरदार पर रोशनी डाली गई।
इस मौके पर सोसाइटी बानी के डॉ. कमाल मियां नियाजी ने कहा कि आज के इस दौर में किरदारे इमाम हुसैन को समझने और उनके पैगाम को हर तरफ फैलाने की जरूरत है। इमाम हुसैन ने कर्बला में अपनी ईमानी ताकत और शहादत से लोगों को बता दिया कि आतंकवाद व जुल्म से कभी डरना नहीं चाहिए। सोसाइटी के अध्यक्ष हमजा मियां नियाजी ने सदारत करते हुए कहा कि इमाम हुसैन की तालीमात को बताने की जरूरत है। उनके पैगाम और सीरत से ही दुनिया में अमन कायम हो सकता है। इसी तरह सैय्यद यावर अली नियाजी ने कहा कि गमे हुसैन मनाना सुन्नते रसूल है। इस दौरान नूरुल नियाजी, फरीद नियाजी, सैय्यद मुनाजिर अली नियाजी, हसीन नियाजी, मुुस्लिम नियाजी, कैफी नियाजी आदि ने खिताब कि