![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_09_2020-cham_pat_20703356_1637747.jpg)
RGA :- न्यूज़
Ayodhya Ram Mandir अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व डॉ अनिल मिश्र को मानचित्र सौंप दिया है। ...
अयोध्या:- भगवान राम की नगरी अयोध्या में शीघ्र ही भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड से स्वीकृत राम मंदिर का मानचित्र गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी चंपतराय, राजा बिमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र और डॉ. अनिल मिश्र को विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल ने सौंप दिया। प्राधिकरण सचिव आरपी सिंह भी मौजूद रहे। स्वीकृत मानचित्र की अवधि पांच वर्ष की है। प्राधिकरण मैनुअल के अनुसार तीन बार एक-एक वर्ष के लिए समय अवधि बढ़ाई जा सकेगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व डॉ अनिल मिश्र को मानचित्र सौंप दिया है। इसमें 274110 वर्ग मीटर ओपन एरिया का लेआउट तथा 12879 वर्ग मीटर के राम मंदिर का नक्शा स्वीकृत हुआ है। अब यहां पर जल्द ही नींव की खुदाई का काम शुरू होगा। प्राधिकरण बोर्ड ने बुधवार को मंदिर के मानचित्र का अनुमोदन कर दिया था। प्राधिकरण से मानचित्र का अनुमोदनपत्र मिलने के बाद ट्रस्ट ने उसी दिन दो करोड़ 11 लाख रुपये शुल्क प्राधिकरण व श्रम सेस की धनराशि 15 लाख 363 रुपये ड्राफ्ट के जरिये उप श्रमायुक्त कार्यालय में जमा करा दी थी।