
बुधवार देर रात आंधी के साथ बारिश की तेज बौछारें भी पड़ीं। इस दौरान कई स्थानों पर जल जमाव हो गया।...
RGA न्यूज बरेली
इलाहाबाद: बुधवार देर रात आंधी के साथ बारिश की तेज बौछारें भी पड़ीं। इस दौरान कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार भी इसकी चपेट में आकर क्षत्रिग्रस्त हो गए। कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई। वहीं भीषण गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत े मिली।
आंधी के कारण कल्याणी देवी क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास देर रात पेड़ टूटकर बिजली के तार पर गिर गया, जिससे तार टूट गया और पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोगों को सुबह पानी भी नहीं मिल सका। वहीं बारिश के कारण कई जगह पानी भर जाने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है तो फिसलन से कई स्थानों पर लोग फिसलकर गिरने से बचे। रामबाग में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के कारण मलबा भर जाने से नार्थ मलाका का नाला जाम हो गया है। रात में जब तेज बारिश हुई तो नाला ओवरफ्लो हो गया। इससे नार्थ मलाका और जीआइसी मार्ग पर करीब एक-डेढ़ फीट तक जलभराव हो गया है। लोगों को आने-जाने में असुविधा हुई। मुट्ठीगंज, मीरापुर में हनुमान मंदिर के समीप समेत कई जगह सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में असुविधा हुई। वहीं, अल्लापुर में मटियारा रोड, अमिताभ बच्चन रोड, बाघंबरी गद्दी, 80 फीट रोड, लूकरगंज, हिम्मतगंज, कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, गोविंदपुर, सलोरी, करेली, करैलाबाग आदि क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने के लिए की गई खोदाई के कारण फिसलन हो जाने से कई लोग गिरने से बचे। नूरुल्ला रोड, पुरानी जीटी रोड, चकिया मार्ग समेत कई सड़कें पूरी तरह से खुदी होने से जाम की भी स्थिति बनी रही। इससे बहुत से लोग समय से दफ्तर भी नहीं पहुंच सके।