
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के निर्देश पर इज्जतनगर मंडल के मैलानी व शाहजहांपुर रेलखंड पर मीटर गेज ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। अमान परिवर्तन के बाद अब ब्राडगेज ट्रेनें संचालित होंगी।...
RGA न्यूज बरेली
बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के निर्देश पर इज्जतनगर मंडल के मैलानी व शाहजहांपुर रेलखंड पर अमान परिवर्तन के चलते संचालन अगले दो साल तक बंद हो गया। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को व्यापारियों ने फूल मालाएं पहनाकर अंतिम मीटर गेज ट्रेन के लोको पायलट को विदाई दी। यात्री अंतिम ट्रेन में सवार होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। युवाओं में इतिहास बनने जा रही मीटर गेज ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की भी जबर्दस्त होड़ मची रही।
इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-मैलानी और पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर मीटर गेज की ट्रेनों का करीब सौ साल से अधिक समय से संचालन हो रहा था। प्रथम चरण में पीलीभीत-बरेली सिटी रेलखंड का अमान परिवर्तन किया गया। उसके बाद पीलीभीत से टनकपुर रेलखंड को ब्राडगेज किया गया। टनकपुर से मझोला, पीलीभीत का संचालन भी कुछ माह पहले शुरू किया गया। पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने पीलीभीत-मैलानी व पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड के अमान परिवर्तन कार्य के लिए 31 मई से मेगा ब्लाक लेने का आदेश जारी किया था। पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर अंतिम ट्रेन संख्या 52221 और पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रेन संख्या 52233 को रवाना किया गया। शाहजहांपुर ट्रेन को लोको पायलट सईद अहमद, असिस्टेंट लोको पायलट राम किशन, राम किशन मीना, गार्ड बसंत कुमार लेकर रवाना हुए, जबकि मैलानी ट्रेन को लोको पायलट एसके तिवारी, गार्ड जीडी वाधवा लेकर गए। मैलानी की ओर शाम तीन बजे और शाहजहांपुर रूट पर दो बजे जैसे ही दोनों मीटर गेज की ट्रेनें प्लेटफार्म से रवाना हुई। मीटर गेज की ट्रेन में सवार लोगों के चेहरे पर खुशी थी, तो लोको पायलेट ने हाथ हिलाकर ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। मैलानी रेलखंड का काम आरवीएनएल और शाहजहांपुर रेलखंड का काम रेल विभाग को पूरा करना है, जिसका 2020 तक लक्ष्य दिया गया। स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मैलानी और शाहजहांपुर रेलखंड पर मेगा ब्लाक लेने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया।