![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200904-WA0095.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
बदायूं की उझानी कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने मनमाफिक छुट्टी न मिलने के कारण हुई कहासुनी के बाद थाने के दरोगा को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बरेली रेफर कर दिया गया है। दरोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदायूँ की उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही ललित घर जाने के लिए छुट्टी माँग रहा था जिसकी 3 दिनों की छुट्टी स्वीकृत हो गयी थी लेकिन सिपाही ललित ज्यादा दिनों की छुट्टी मांग रहा था जिसको लेकर उसकी थाने के ही एसएसआई राम अवतार से कहासुनी हो गयी। इसी कहासुनी में सिपाही ललित ने एसएसआई राम अवतार को गोली मार दी और फिर खुद के भी गोली मार ली। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया और दोनों घायलों की जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बरेली रेफर कर दिया गया। घायल एसएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है।