RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली :- इनरव्हील क्लब बरेली विशाल ने करोना जैसी भीषण महामारी के चलते हर साल की भातिं इस साल भी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस एडोपटेड स्कूल प० दीनदयाल उपाध्याय जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों के साथ मनाया॥ प्रेसिडेंट डॉ अनुराधा सिघंल जी ने स्कूल के अध्यापकों को सम्मानित किया.और उन्हें उपहार भी भेंट किये॥ ॥प्रेसिडेंट डॉ.अनुराधा सिघंल जी ने द्वितीय राष्ट्रपति डॉ र्सवपल्ली राधाकृष्णन् के बारे में बताया उन्होंने बताया कि शिक्षको को सम्मान देने और उनके जन्म दिन को याद करने के लिए हर साल इसे मनाया जाता है॥ उन्होंने बताया कि एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है॥ इस अवसर पर वहॉ प्रेसिडेंट डॉ अनुराधा सिघंल, सेक्रेटरी नीरू सक्सेना, सीजीआर, डॉ॰ भदौरिया,सिमता भदौरिया, सुधा चौहान, निधि भार्गव एवं स्कूल के प्रिसिंपल और सभी अध्यापक मौजूद रहे॥