

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बमों से किया हमला, अधिकारी घायल
RGA:-न्यूज़
पोर्टलैंड में पिछले तीन महीने से रात में प्रदर्शनों का दौर जारी है। कई बार ना केवल प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आए हैं बल्कि दक्षिणपंथी और वामपंथी समूह भी आपस में टकराए हैं।...
ओरेगन प्रांत के पोर्टलैंड शहर में पिछले 100 दिनों से चल रहा नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन शनिवार रात और हिंसक हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बमों से हमला किया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। उधर, शनिवार को ही लुइसविले में सशस्त्र पुलिस समर्थक और नस्लभेद विरोधी प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का उपयोग किया। यह घटना केंटुकी में आयोजित वार्षिक घोड़ा दौड़ से पहले हुई।
पोर्टलैंड में हुई घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल, कई गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि पोर्टलैंड में प्रदर्शनकारियों ने जो कुछ किया, वह बहुत ही अपमानजनक और हिंसक था। इस दौरान उन्होंने बमों से हमला किया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पत्रकार ने भी इस घटना से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रदर्शनकारी बम फेंकने के बाद भागते दिखाई दे रहे हैं। पोर्टलैंड में पिछले तीन महीने से रात में प्रदर्शनों का दौर जारी है। इस दौरान कई बार ना केवल प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आए हैं बल्कि दक्षिणपंथी और वामपंथी समूह भी आपस में टकराए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की बात कही है, लेकिन उनकी संख्या नहीं बताई है।
ट्रंप के समर्थन में आयोजित बोट परेड में कई नाव पानी में डूबी
टेक्सास के ट्राविस लेक पर शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में 'बोट परेड' का आयोजन किया गया। इस दौरान चार नाव जहां डूब गई वहीं कई अन्य चट्टानों से टकरा गई। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बता दें कि फेसबुक पर इस बोट परेड का जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया गया था।