RGA:- न्यूज़
लैंडिंग के दौरान वैज्ञानिकों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह ना तो वीडियो बनाए और न ही कोई तस्वीर लेंगे।...
बीजिंग:-चीन ने अंतरिक्ष में बार-बार भेजे जाने में सक्षम स्पेसक्राफ्ट (Reusable Spacecraft) को सफलतापूर्व वापस लैंड करा लिया है। दो दिन पहले ही चीन ने इसे कक्षा में लॉन्च किया गया था, जो रविवार को अपने पूर्व निर्धारित लैंडिंग स्थल पर सफलतापूर्वक लौट आया।
अंतरिक्ष यान को शुक्रवार को जिउकुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च -2 एफ कैरियर रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था। अंतरिक्ष यान की सफल वापसी चीन के रियूजेबल स्पेसक्राफ्ट टेक्नोलॉजी के लिए महत्वपूर्ण सफलता का माना जा रहा है। चीनी सैन्य अधिकारियों, जो पहले लॉन्च को छुपा रहे थे, उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट कई मायने में ऐतिहासिक है। यह स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह नया है। लॉन्च मेथड भी अलग है।
रविवार को हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से एक अधिकारी ने अभियान के विवरण पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन यह भी कहा, 'आप अमेरिकी एक्स-37 बी को देख सकते हैं।' एक्स-37 बी एक मानव रहित अंतरिक्ष यान है जो स्पेस शटल के छोटे प्रारूप के रूप में काम करता है। जिसे एक रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाता है
बता दें कि इस मिशन को पूरी तरह गुप्त रखा गया है। प्रक्षेपण के दौरान मौजूद वैज्ञानिकों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह न तो प्रक्षेपण का वीडियो बनाएंगे और न ही कोई तस्वीर लेंगे। इस बारे में किसी तरह की चर्चा से भी उन्हें रोका गया।