![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
थाना इज्जतनगर सीमा के गांव मुड़िया अहमदनगर में खनन के नियमों को ताक में रखकर अवैध खनन हो रहा है। माफिया ने सरकारी जमीनों पर भी बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
मिट्टी खनन पर कुछ माह पहले रोक लगा दी गई थी। हालांकि, दो जनवरी से शासन ने मंजूरी तो दे दी थी, लेकिन कई कड़े नियम भी लागू कर दिए। एक तो यह कि दो मीटर से ज्यादा खुदाई नहीं होगी और दूसरा यह कि खुदाई में मशीनें इस्तेमाल नहीं होंगी। ठीक भूमि की ऊपरी सतह से छह से नौ इंच तक की मिट्टी को हटाने के बाद दो मीटर नीचे तक की मिट्टी काम में ली जा सकेगी। जब दो मीटर तक खुदाई हो जाएगी तो पहले हटाई गई छह से नौ इंच तक की मिट्टी को वहीं उसी जगह डालना होगा। इसके अलावा थोड़ी ही मिट्टी खोदने के बाद बालू दिखने लगेगी तो खुदाई को रोक दिया जाएगा। लेकिन खनन की छूट मिलते ही नियमों को ताक में रखकर माफिया खनन में जुट गए। सरकारी जमीनों को भी खनन माफियाओं ने खोद डाला है। इसके अलावा चकरोडों की हालत भी खस्ता कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि माफिया दिन-रात अवैध खनन में जुटे हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर खनन माफियाओं के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है।