छत्तीसगढ़ : एक दिन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 2,100 नए मामले, 24 लोगों की मौत 

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 2100 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 लोगों की मृत्यु हो गई है।...

रायपुर:- देश के सभी राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति काफी खराब होने लगी है। छत्तीसगढ़ में भी हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को यहां 2,100 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 लोगों की मृत्यु हो गई है। हालांकि इस दौरान 711 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 45,263 हो गई है।

विभाग के अनुसार कुल मामलों में से 21,198 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं वहीं, अब तक 380 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 23,685 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अभी तक यहां 6,69,541 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

भारत में 41 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

भारत में अभी तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41 लाख को पार कर गया है। रविवार को यहां 90,633 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,065 लोगों की मृत्यु हो गई है। ताजा आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41,13,812 पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या 70,626 हो गई है। इसके अलावा देश में फिलहाल 8,62,320 एक्टिव केस हैं और 31,80,866 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.