RGA:- न्यूज़
मार्च में लॉकडाउन के शुरुआत में गांव आने के बाद साग-सब्जी के साथ एक बीघे में मल्टी फार्मिंग शुरू की और अगस्त तक एक लाख रुपये की कमाई की।...
जौनपुर:-आपदा को अवसर में बदलकर आगे बढ़ते रहना ही समय की मांग है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कोरोना संक्रमण काल में दुबई से लौटे मुकुंदीपुर निवासी सुधांशु तिवारी ने। मार्च में लॉकडाउन के शुरुआत में गांव आने के बाद साग-सब्जी के साथ एक बीघे में मल्टी फार्मिंग शुरू की और अगस्त तक एक लाख रुपये की कमाई की। यूट्यूब के सहारे खेती कर लाभ कमाने वाला यह युवा अब खेती का दायरा बढ़ाते हुए लगभग तीन बीघा खेत में खम्भा गाड़कर सुरक्षा मजबूत करके उसमें बैगन, टमाटर, मिर्च व गोभी की तैयारी में लग गया है।
सुधांशु बताते हैं कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से खेत के चारों तरफ जाली का बाड़ बनाया। इसके बाद एंगल गाड़कर उसमें तार लगाकर घेराबंदी की। फिर खेत में तीन स्तर पर तार और प्लास्टिक के सूत का मचान बनाकर ऊपर करैला, लौकी, कोहड़ा तो बीच में मचान पर बोड़ा लगाया। इसके बाद सबसे नीचे जमीन पर खीरा, मक्का, ककड़ी आदि की बोआई की। इसके बाद ऊपर तार से मचान के साथ प्लास्टिक की डोरी का जाल बनाकर करैला व लौकी के तने को उस पर चढ़ा दिया। तीनों मचान के बीच दूरी इतनी है कि एक फसल दूसरे को प्रभावित न कर सके। सभी के फैलने व फल देने का पर्याप्त जगह है। बताया कि इस समय ऊपर सब्जी तो नीचे मक्का भी तैयार है। जिसके कारण एक खेत में जमीन पर, मध्य में तथा ऊपर तीन प्रकार की फसल लगी है। बताया कि यूट््यूब से कम क्षेत्र में अधिक फसल उगाने का तरीका मिला है।
बोले पिता, 12 घंटे करते हैं खेत में काम
सुधांशु के पिता शिवशंकर तिवारी इंटर कालेज में शिक्षक हैं। कहते हैं कि सुधांशु तीन भाइयों में छोटे हैं। वह बचपन से मेधावी रहे। बीएससी इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद दुबई में एक होटल में बवाइजर नौकरी कर रहे थे। कोरोना महामारी फैलने के दौरान दुबई से आने के बाद अपने बड़े भाई हिमांशु के साथ सब्जी की खेती पर चर्चा करने के दौरान यूट्यूब पर देखकर उत्साहित होकर खेती की तैयारी में लग गए। अपने तकनीकी दिमाग तथा मेहनत के दम पर प्रतिदिन लगभग 12 घंटे समय खेत में देकर अच्छी सब्जी तैयार कर रहे हैं। बताया कि सुधांशु द्वारा तैयार सब्जी को बाजार के दुकानदार घर से खरीदकर ले जाते हैं। इस समय एक दिन में एक हजार से 15 सौ रुपये तक की सब्जी बिक जाती है। बताया कि इनके तकनीकी खेती को देखकर क्षेत्र के शाहपुर के युवक शुभम तिवारी भी सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करने के लिए खेत तैयार करके गोभी का बेहन डाल दिए हैं। मूली, पालक, धनिया, मेथी की बोआई कर दिए हैं।