
RGA न्यूज बरेली/फरीदपुर
नमाज अदा करते समय लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों में विवाद
फरीदपुर (बरेली) : नमाज अदा करते समय लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
थाना क्षेत्र के ग्राम ढंढरुआ मोहनपुर में मिश्रित आबादी रहती है। गांव में वीरेंद्र पाल व फिरोज का घर आमने-सामने है। बुधवार रात वीरेंद्र पाल की पत्नी की तबीयत खराब थी तो उसने सामने ही रहने वाले राहिद के घर जाकर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा। इस पर पड़ोस में रहने वाला फिरोज बाहर आकर आगबबूला हो गया और उल्टा सीधा बोलते हुए झगड़े पर आमादा हो गया, तभी वीरेंद्र ने भी अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी तो एएसपी अविनाश पाडेय, सीओ एमपी अशोक पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
गुरुवार की दोपहर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, सीओ व एएसपी तीनों अधिकारियों ने कोतवाली परिसर में एक बैठक की। इसमें गांव के दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों को बुलाकर तनाव का कारण पूछा। साथ ही आगे किसी तरह का विवाद न करने के लिए कहा। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से आगे से किसी प्रकार का विवाद न होने की बात लिखकर दी। अलबत्ता एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी अविनाश पांडेय ने कहा कि यदि शांति व कानून व्यवस्था भंग हुई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
फर्जी तरीके से लाउडस्पीकर की अनुमति लेने से हुआ विवाद
गांव के ही राहिद ने अपने घर को ही मस्जिद दर्शाकर फर्जी तरीके से अनुमति लेकर लाउडस्पीकर लगा लिया। हल्का दारोगा ने भी रिपोर्ट लगाकर अनुमति देने की संस्तुति कर दी थी तो एसडीएम कार्यालय से भी अनुमति मिल गई। विवाद होने के बाद उपजिलाधिकारी ने अनुमति पत्र को संज्ञान में लिया और गलत तरीके से ली गई अनुमति को निरस्त कर दिया। अनुमति लेने वाले राहिद को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।