कंगना रनौत के समर्थन और संजय राउत के विरोध में पोस्टर बैनर के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन

Praveen Upadhayay's picture

RGA संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह

वाराणसी _कंगना रनौत के समर्थन और संजय राउत के विरोध में वाराणसी स्थित नई सड़क पर वंदे मातरम संघर्ष समिति के सदस्यों और कंगना के समर्थकों ने बुधवार को पोस्‍टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया । इस दौरान शिवसेना और संजय राउत मुर्दाबाद के नारे लगाकर कंगना का समर्थन किया गया । एक दिन पूर्व ही कंगना रनौत ने वाराणसी में गंगा में नौका विहार की फोटो भी पोस्‍ट की थी । वहीं प्रदर्शन कारियों ने कहा कि हमसब का यह कहना है बेटी कंगना देश का गहना हैं । उनका अपमान हम सभी का अपमान है लिहाजा उनके समर्थन में यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । नई सड़क स्थित गीतामंदिर पर प्रणाम वन्देमातरम् समिति द्वारा अध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में मुम्बई में बीएमसी की ओर से कंगना रनौत के आफिस के ध्वस्तीकरण के विरोध में महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत व अबू आजमी का विरोध करते हुए कंगना रनौत का समर्थन करते हुए मार्च निकाला । कार्यक्रम में किन्नरों ने संजय राउत व अबुआजमी के तस्वीरों संग विरोध जताया । सभा में लोगों ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार सच की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं देश उसे समझ चुका है । लोगों ने कहा कि हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बाद भी जिस तरह से न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई वो निन्दनीय है । सभा में लोगों ने संजय राउत और अबूआजमी मुर्दाबाद , कंगना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं , हम सबका ये कहना है बेटी कंगना देश का गहना है आदि नारे लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार व संजय राउत, अबुआजमी पर कार्यवाही की मांग की गई । कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू , धन्यवाद सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया । कार्यक्रम में मुख्यरूप से कन्हैया सेठ, चन्द्रनाथ मुखर्जी , मनीष चौरसिया, अनूप गुप्ता , जयकिशन जायसवाल , प्रदीप जायसवाल , धीरेन्द्र शर्मा, चन्द्रविजय सिंह , शुभम सिंह , सोमनाथ यादव , मंगलेश जायसवाल , चंदन केशरी , शांतानु केशरी , प्रकाश केशरी आदि उपस्थित थे,

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.