दबंगों ने दो घरों में की लूटपाट, दो पर तमंचे से किया फायर

Praveen Upadhayay's picture

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव में कुछ दबंगों ने दो घरों में जमकर उत्पात मचाया

RGA न्यूज अमेंठी

अमेठी : गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के संभावा गांव में कुछ दबंगों ने दो घरों में जमकर उत्पात मचाया। घर के सामने स्थित दो छप्परों को आग के हवाले कर दिया। वहीं घर में घुस कर तकरीबन दो लाख के जेवरात व पचास हजार रुपये की नकदी लूट लिया। यही नहीं विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। फाय¨रग में दो युवकों को गोली लगी। हालत गंभीर देख उन्हें रायबरेली रेफर किया गया है। मामले में दूसरे पक्ष की दीवार भी गिराई गई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी शिवसागर व रामचरन के बीच बुधवार की देर रात मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। रामचरन पक्ष का आरोप है कि देर रात आधा दर्जन से अधिक लोग पहले उसके भाई राम नारायण के घर में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। फिर घर में रखी आलमारी का खोलकर उसमें रखा दो लाख का जेवरात व पचास हजार की नकदी लूट लिया। इसके बाद बाहर निकलकर घर में सामने बने टयूबवेल के छप्पर में आग लगा दी। इसके बाद सभी रामचरन के घर में घुसे और वहां भी लूटपाट शुरू की। विरोध करने पर फाय¨रग शुरू कर दी। आरोप है कि दबंगों ने दस राउंड गोलिया चलाई है। फाय¨रग के दौरान रामचरन पक्ष के सुनील व संदीप को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दबंगों ने उनके घर में सामने रखे छप्पर में आग लगाकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव को देख पुलिस बल तैनात किया गया है। मारपीट में रामचरन, रविंद्र व राजपति को चोटे आई है। पुलिस की माने तो शिवसागर पक्ष की एक महिला की पहले दूसरे पक्ष ने पिटाई की थी। यही नहीं उसकी दीवार भी गिराई गई थी। कोतवाल दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि रामचरन की तहरीर पर शिवसागर सहित छह के खिलाफ डैकती, मारपीट, आगजनी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। दूसरे पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.