
बुधवार देर रात दरगाह पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया...
RGA न्यूज बहराइच
बहराइच : बुधवार देर रात दरगाह पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संदिग्धों से पूछताछ की। एसओ ने रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, अग्रसेन चौक समेत कई स्थानों का जायजा लिया।
एसओ आरपी यादव ने बताया कि दरगाह मेले के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। सुरक्षा को लेकर देर रात रेलवे स्टेशन पर चे¨कग अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर में घूम रहे लोगों से पूछताछ करने के साथ उनके पहचान पत्रों की जांच की गई। कई संदिग्धों के नाम पते नोट कर उनके घरों से इस बात को तस्दीक किया गया कि वह सच बोल रहे है या झूठ। रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों की जांच भी की गई। तकरीबन तीन घंटे तक चलाए गए सघन चे¨कग अभियान में छावनी, दरगाह, अग्रसेन चौक, डिगिहा समेत कई इलाकों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिदिन रात में चे¨कग अभियान चलाया जाएगा।