RGA न्यूज़ ब्यूरो बरेली
बरेली:- इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी के मेगा वाटर सेविंग प्लांट की ओपनिंग डिस्टिक ईएसओ रेनू अग्रवाल जी नीलू मिश्रा जी ई सी सी एच व वंदिता शर्मा जी सीजीआर व नगर विधायक अरुण कुमार जी के हाथों की गई इस प्रोजेक्ट में क्लब ने काफी मेहनत की यह प्रोजेक्ट अनामिक पब्लिक स्कूल में किया गया क्लब की प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना जी ने पानी की बचत के बारे में बताया और सभी से अपील की कि सभी को पानी की बचत करनी चाहिए चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया आए हुए सभी अतिथियों ने वाटर सेविंग प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह से कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया क्लब सेक्रेटरी रचना सक्सेना जी ने पानी के बचत के सूत्र बताए जैसे नल के पानी एसी का पानी कूलर आदि से निकले हुए पानी के विभिन्न उपयोग बताएं ब आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रोजेक्ट की ओपनिंग में क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे अनीता गोयल जी, सुधा सक्सेना जी, रचना सक्सेना, नंदा अग्रवाल, राखी भसीन, नीरू सक्सेना, श्वेता, ममता जायसवाल, अंजना सक्सेना, क्लब के आदि सभी सदस्यों की सहभागिता रही