RGA न्यूज़ लाहौर
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज कामरान अकम ने टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर कहा है कि उनको प्रेरित करना चाहिए लेकिन लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। ...
लाहौर:- पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम की आलोचना करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया है। कामरान अकमल ने कहा है कि लोगों को बाबर आजम की आलोचना करने के बजाए उनको प्रेरित करना चाहिए। बाबर आजम के लिए हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है। यहां तक कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी नंबर वन की कुर्सी भी छिन गई है, जिस पर वह लंबे समय से विराजमान थे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के हालिया दौरे पर बाबर आजम फॉर्म में नहीं दिखे थे और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 69 रन ही बना सके थे। वहीं, दो टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 56 रन ही बनाए थे। कामरान अकमल ने पाकिस्तान मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, "यह बुरी बात है कि लोग हमारे नंबर वन बल्लेबाज की आलोचना कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि बाबर आजम ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना रहे हैं और मैच नहीं जिता रहे हैं।"
उन्होंने इस इंटरव्यू में आगे कहा है, "हमें क्या हो गया है? अगर हम सुधार करना चाहते हैं तो हमें उन्हें निराश करने के बजाय अपनी ऊर्जा उन्हें प्रेरित करने में लगानी चाहिए। मुझे एक बार फिर लगता है कि टीम प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीम के सभी खिलाड़ियों का अच्छे से ध्यान रखा जाए और अपने चुनिंदा खिलाड़ियों पर ध्यान देने के बजाए सभी को देखा जाए और उन्हें आत्मविश्वास दिया जाए।"
आपको बता दें, बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी रैंक पांचवीं है, जबकि वनडे में वह तीसरे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। मौजूदा समय में बाबर आजम इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेल रहे हैं। पिछले साल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम इस सीजन में रन बनाने में असफल हो रहे हैं। यहां तक कि उनका स्ट्राइकरेट भी अच्छा नहीं है।