![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200913-WA0095.jpg)
लोनी विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने 800 मीटर रिले दौड़ को दिखाई हरी झंडी, कहा लोनी के युवा विभिन्न खेलों के माध्यम से कर रहे है क्षेत्र का नाम रौशन
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
लोनी के महमूदपुर में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित 800 मीटर रिले दौड़ को क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इन दौरान क्षेत्र के बच्चों में रिले दौड़ को लेकर काफी उत्साह नज़र आया। इस दौरान अनिल कसाना, लाला कसाना आदि मौजूद रहें। रिले में प्रथम आने वाली टीम को 5100 की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
विधायक पुत्र नागेश गुर्जर ने बताया कि एक जरूरी बैठक में होने के कारण माननीय विधायक जी कार्यक्रम में नहीं आ सकें। आज लोनी के युवाओं में खेल और शारीरिक व्यायाम आदि को लेकर गंभीरता पैशन दिखता है। क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोनी का नाम रौशन किया है। हाल ही में माननीय विधायक जी ने शूटिंग में लोनी को गौरवांवित करने वाली शूटर आकांक्षा बंसल के नाम पर 16 लाख की सड़क निर्माण का शिलान्यास किया है जिससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। यह बदलाव बताते है कि लोनी की छवि अब पढ़ाई और खेल कूद में नाम रौशन करने वाले युवाओं के गढ़ की बन रही है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी जी और माननीय लोनी विधायक जी के नेतृत्व में आज लोनी की छवि बदली है जिसे युवाओं को स्वर्णिम स्तर पर ले जाना है।