महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, सात दिन में देगी रिपोर्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ लखनऊ उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है।...

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है। तत्कालीन महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर उगाही के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले क्रशर कारोबारी की इलाज के दौरान कानपुर में मौंत के बाद मामला तूल पकड़ गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की ओर से एसआईटी गठित करने के आदेश जारी हो गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज विजय सिंह मीना के नेतृत्व वाली टीम में डीआइजी शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक एसपी त्रिपाठी भी होंगे। एसआइटी पूरे मामले की जांच कर सात दिन में रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

उत्तर प्रदेश के महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार द्वारा कथित रूप से रिश्वत मांगने के बाद गोली लगने से घायल व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद मामला तूल पकड़ गया है। व्यापारी ने ही एसपी द्वारा घूस मांगे जाने का वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर दिया था।

पूर्व एसपी पर हत्या का भी मुकदमा : भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार पर अब हत्या का भी मुकदमा दर्ज हो गया है। कानपुर के अस्पताल में रविवार शाम क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की इलाज के दौरान मौत के बाद हत्या की साजिश का मुकदमा हत्या की धाराओं में बदल दिया गया। इस मुकदमे में कबरई के तत्कालीन थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, इंद्रकांत के साझीदार ब्रह्मदत्त और सुरेश सोनी के साथ अज्ञात पुलिसकर्मी भी आरोपित बनाए गए हैं। दूसरी ओर, गम और गुस्से के बीच कारोबारी का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह कर दिया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही 

यह है पूरा मामला : बता दें कि सात सितंबर को कबरई के क्रशर और विस्फोटक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर उसे प्रताड़ित करने और हर महीने 6 लाख रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा था। साथ ही वीडियो वायरल करके तत्कालीन एसपी द्वारा मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया था। यहीं नहीं, उन्होंने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी। आठ सितंबर को कार में व्यापारी इंद्रकांत घायल पड़े मिले थे। उन्हें गले में गोली लगी थी। तब उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती चली गई। रविवार सुबह से ही उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई। देर शाम उन्होंने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.