Haridwar Kumbh 2021: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, हरिद्वार में तय समय पर ही होगा कुंभ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तराखंड देहरादून

Haridwar Kumbh 2021 सीएम रावत ने कहा कुंभ मेला 2021 के स्वरूप पर कोरोना संक्रमण की उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।...

देहरादून:- Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार में अगले साल कुंभ का आयोजन तय समय पर ही होगा। अलबत्ता, इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इस बारे में अखाड़ा परिषद के संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में तब की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री आवास में कुंभ मेला-2021 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कुंभ मेले से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत-महात्माओं के सहयोग से कुंभ का आयोजन सभी धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए बेहतर ढंग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के मद्देनजर आवश्यक आधारभूत ढांचा और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्थाएं तय समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जहां जरूरी हो, वहां दूसरे राज्यों से भी आवश्यक सहयोग लिया जाना चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए

बैठक के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला क्षेत्र में सड़क, घाट, पार्किंग, शौचालय, कूड़ा-कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। आइजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने क्राउड मैनेजमेंट और ट्रेफिक प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगौली, नितेश झा, सौजन्या समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोविड के हिसाब से बनेगी व्यवस्था

कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य आदि को लेकर कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं बनाने के लिए अधिकारियों ने कसरत भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य महकमे ने कुंभ मेले के दौरान जगह-जगह थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, कोरोना संक्रमित चिह्नित होने पर उनके लिए व्यवस्था जैसे तमाम बिंदुओं को लेकर गाइडलाइन तैयार करने पर मंथन शुरू कर दिया है। गाइडलाइन तैयार करने का जिम्मा प्रभारी सचिव डॉ.पंकज पांडेय को सौंपा गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.