![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200916-WA0008.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
स्वास्थ्य कर्मी भिड़ गया एसआई से
करियामई/बदायूं :- गर्व होना चाहिए ऐसे पुलिस अधिकारी पर जिसने घायल एक महिला की जान बचाने के लिये जी जान लगा दी।मगर अफसोस बिल्सी सीएचसी के कर्मचारियों की लापरवाही से महिला की मौत हो गयी।बताया जाता है कि मामला उघैती बिल्सी हाईवे पर नरैनी चौराहे के नजदीक एक कैंटर ने बाइक सवार माँ वेटा को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही तुरन्त थाना उघैती से एसआई सुशील पवांर उधर से अपने हम राह के साथ मौके पर पहुँच गए तब महिला जिंदा थी।आनन-फानन में बह महिला व पुत्र को लेकर सीएचसी बिल्सी अस्पताल लेकर पहुँचे।मगर एसआई सुशील पवार ३० मिनट तक स्टाफ से महिला को देखने का अनुरोध करते रहे मगर कोई नही आया।तो स्वयं एसआई ने महिला सिपाहियों की मदद से स्वयं स्टेचर लाकर अदंर ले गये।जब पुलिस ने डॉक्टर से तुरन्त उपचार की गुहार लगाई तो स्टाफ देखने की बजह एसआई से एक डॉक्टर का रॉव दिखाते हुए नोंक-झोंक करने में लग गया और तब तक महिला ने दम तोड दिया।मायूस एसआई तथा पूरा स्टाफ आंसूओं को नही रोक पाया।बहाँ पर मौजूदगी में भीड़ व मरीज एसआई तथा उनके स्टाफ की भूर भूरि-भूरि प्रसंशा करने लगे तथाल स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ को कोसने लगे।एसआई सुशील पवार का कहना था भले ही उसकी मौत हो जाती पर एक बार डाक्ट्रर देख लेता।बिडियो वायरल मे लोग एसआई सुशील पवांर की इस दरियादिल की तारीफ कर रहे हैं।बही स्वास्थ्य बिभाग की फजीयत हो रही है।