प्रदेश में महीने भर में बढ़ गए दो गुना से अधिक कोराना मरीज

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक माह में दोगुनी से अधिक हो गई है। बीते माह 16 अगस्त को प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,54,418 थी जो 16 सितंबर को 3,30,265 पहुंच गई।

बीते एक पखवाड़े के दौरान तो संक्रमितों की तादाद में एक दम से तेजी आई है। इस अवधि में कोरोना के 1 लाख से अधिक मरीज बढ़े हैं। पहली सितंबर से 16 सितंबर के बीच 1,01, 266 नए संक्रमित सामने आए हैं। 01 सितंबर को कोरोना मरीजों की संख्या 2,35,757 थी जो 16 सितंबर को 3,30,265 पर पहुंच गई। 

बुधवार को 86 मरीजों की हुई मौत
प्रदेश में बुधवार को 86 कोरोना मरीजों मौत हुई, हालांकि यह आंकड़े मंगलवार के आंकड़ों से कम है। मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 113 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। बुधवार को एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या 6337 रही जबकि पिछले 24 घंटे में ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6476 दर्ज की गई।

बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में एक दिन में 1,54,202 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 79,38,533 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 67,002 एक्टिव मामले हैं।

रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 78.29 फीसदी हुआ
उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 78.29 हो गया है। यह भी बताया कि होम आइसोलेशन में 35,415 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 3918 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 232 लोग इलाज करा रहे हैं। पूल टेस्ट के तहत कल 2705 पूल की जांच की गई, जिसमें 2498 पूल 5-5 सैम्पल के और 207 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.