कांग्रेसियों ने मनाया "राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा

*नेहरू प्रतिमा पर बेरोजगारी के विरोध में  कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन*

*प्रदर्शन के बाद निकाली "बेरोजगारों की बारात" पदयात्रा*

*सरकार की गलत नीतियों और निजीकरण के चलते देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में पदयात्रा निकाली*

*हापुड़।* गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया। तो वहीं  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" और राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार जनपद हापुड मे भी गुरुवार को  रेलवे रोड स्थित नेहरू प्रतिमा पर कांग्रेस जन एकत्रित हुए और देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इसके पश्चात मेरठ रोड पर कांग्रेस जनों ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में *"बेरोजगारों की बारात"* पदयात्रा निकाली। इस पद यात्रा में एक युवा को रिक्शा पर दूल्हा बनाकर बिठाया गया,तो कुछ युवाओं को डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे नौजवानों के रूप में दिखाया गया।
*शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा* कि कांग्रेस पार्टी सरकार की गलत नीतियों  और निजीकरण के कारण बेरोजगारी के विरोध में देश भर में प्रदर्शन कर रही हैं और 17 सितंबर का दिन *"राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस"* के रूप में मना रही हैं।
*शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा ने कहा* कि पहले युवाओं को दूल्हा बनने से पहले रोजगार मिल जाता था,लेकिन वर्तमान दौर में युवा ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां युवा इस उम्मीद में दूल्हा बन रहा है कि शादी करने के बाद किसी न किसी दिन  उसे रोजगार मिल ही जाएगा,लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव अंकित शर्मा ने कहा* कि आज देश के युवा लाखो रुपए  पढ़ाई में खर्च करने के बावजूद भी सड़कों पर बेरोजगार फिर रहे हैं। लेकिन देश की सरकार युवाओं को पकौड़े का ठेला लगाने के लिये ज्ञान बांट रही हैं।
प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस नेता एकलव्य सहारा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं की भी पूर्ण भागीदारी रही।
देश में बढ़ती बेरोजगारी में विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी व सेवादल के कार्यकर्ताओ ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा,इतना ही नहीं, कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों और निजीकरण के चलते भाजपा सरकार का पुरजोर विरोध भी किया। कोंग्रसियो ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति दोस्तो को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। आज देश का युवा अपने आप को बेतहाशा निराश व हताश महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने से तो रही,बल्कि रोजगार करने वाले युवाओं को बेरोजगार बनाने पर तुली हुई हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की नासमझी के चलते करोड़ों युवा अपना रोजगार खो चुके हैं। देश की जीडीपी नेगेटिव में 24 फीसदी तक पहुंच चुकी हैं। सरकार का ध्यान देश के युवाओं को रोजगार देने की तरफ बिल्कुल भी नहीं है। आज पूरे देश में बेरोजगार युवाओं का सरकार के प्रति रोष दिखाता है कि सरकार के पास युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कोई अच्छी नीति नहीं है। 
कांग्रेसियों ने ताली और थाली बजाकर सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया व केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की कि युवाओं को रोजगार देने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाएं जाएं।
कांग्रेसियों ने 17 सितंबर को *"राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस"* के रूप में मनाकर बेरोजगार युवाओं के लिए आवाज उठाई। सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक कांग्रेसियों ने युवाओं के बेहतर भविष्य की चिंता करते हुए उनके हको की लड़ाई लड़ी और केंद्र व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि वे देश के युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
*इस अवसर पर* अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट,नगरपालिका के पूर्व डिप्टी चेयरमैन किशन बाटला,युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा, शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी,धर्मेन्द्र कश्यप,जितेंद्र सिंह जी,शहर सचिव गौरव गर्ग,सेवादल महासचिव अनूप कुमार कर्दम,विनोद कुमार,सुखपाल गौतम,भरतलाल शर्मा, कुसुमलता,देवेन्द्र कुमार,राजमोहन सिंह रौतेला, रतनलाल पारचा,सचिन कुमार, दयाशंकर सागर,शिवम् सागर,राकेश खन्ना, रिजवान कुरैशी,निसार खान, यशपाल सिंह ढिलोर, फरदीन, खुशनूद अली, जियाउर्रहमान, जलालुद्दीन सैफी आदि लोग उपस्थित मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.