Sep
17
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- पित्र विसर्जन की अमावस्या पर क्लब की तरफ से आज विभिन्न स्थानों पर दान पुन किया गया और सभी से अपील की गई कि सभी लोग अपने पितरों का तर्पण अवश्य करें जिससे उन्हें मुक्ति मिले और उनका साया हमारे साथ हमेशा रहे उनका आशीर्वाद रहेगा तो हम आगे बढ़ सकते हैं इसलिए हमें हमेशा अपने बुजुर्गों . का सम्मान करना चाहिए अपने बच्चों को . यही संस्कार देना चाहिए क्लब के सभी मेंबरों में प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना सेक्रेटरी रचना सक्सेना एमएमसी . नीरू सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे
इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी
News Category:
Place: