RGA न्यूज़ मध्यप्रदेश प्रशांत कुमार सोनी
मध्य प्रदेश: बिजली की समस्या को लेकर किसान हो रहे परेशान लगभग दो महीने से मिल रहा लो वोल्टेज नही मिल पा रहा फसलों को पानी वही देखा जाये तो सुख रही हैं।किसानों की फसलें जिसके चलते क्षेत्र के किसानों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर दशरमन पावर हाउस जाकर जे0ई0अंकित गुप्ता से बात की गई।ग्रामीणों द्वारा एक सप्ताह के भीतर बिजली की समस्या का निदान करने के लिए जे0ई0 को शिकायत की गई साथ ही ग्रामीणों द्वारा बतलाया गया।कि एक सप्ताह के भीतर यदि बिजली की समस्या का समाधान नही किया जाता हैं।तो ग्रामीणों द्वारा पावर हाउस मैं आत्महत्या करने एवं धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई हैं।साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी बतलाया गया कि जैसे ही दिन भर के लिये लाइट बन्द होती हैं।तो जे0ई0अंकित गुप्ता एवं सभी कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं।और यदि चालू भी हैं।फोन तो फोन नही उठाये जाते हैं।साथ ही 24 घंटे लाइट का आना जाना लगा रहता हैं।
धरने मैं उपस्थित समस्त ग्रामीण जन -संकेत उपाध्याय, प्रभात तिवारी पीयूष तिवारी, राजा उपाध्याय,रजनीश गौतम संतू उपाध्याय,प्रांजल उपाध्याय, मनीष उपाध्याय, ओंकार साहू,रमेश गर्ग,सिन्दू ठाकुर,साकेत गर्ग,वीरेन्द्र पटेल(बबलू),विनोद राजभर आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।