हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मे नवीन गर्भ निरोधक साधन मिलने की हुई  शुरुआत

Praveen Upadhayay's picture

- 6 नवीन स्वास्थ्य केंद्र और 18 उपकेंद्र पर शुरू होगी यह सुविधा

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट

बरेली 
जनपद बरेली  के चयनित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ उप केंद्र) मे भी नवीन गर्भ निरोधक साधन (छाया और अंतरा) मिल सकेंगे। इसका शुभारंभ शनिवार को बिथरी चैनपुर के मोहानपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एमओआईसी  डॉ.  शिखा ने किया। इस अवसर पर टीएसयू संस्था  का सहयोग रहा। वहां चिकित्सक नर्सेस उपस्थित रहे।

  घर के निकट शुरू हुई लोगों को नवीन गर्भनिरोधक साधनों की सुविधा मिल सके इसलिए चयनित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी  इसके शुरुआत करने की योजना बनाई गई है। प्रथम फ्रेज में बरेली जनपद की 6 नवीन स्वास्थ्य केंद्र और 18 उपकेंद्र पर सितंबर के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। बिथरी चैनपुर  पीएचसी  के एमओआईसी डॉ. मयंक मिश्रा ने बताया कि छाया और अंतरा की लोकप्रियता को देखते हुए इसे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक बढ़ाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक महिलाएं  इन साधनों को अपना सकें  और अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकें ।  अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए तीन माह में एक बार लगाया जाता है इसके लगाने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि  महिला पहले से तो गर्भवती  नहीं है। वहीं साप्ताहिक गोली छाया के लाभार्थी महिलाओं की संख्या भी बढ़ी है।
--
जिला समुदाय प्रक्रिया  प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जितेन्द्र सिंह  ने बताया शासन की ओर से जनपद के कुल 81 हेल्थएण्डवेलनेस सेंटर पर  अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट की सेवाएं देने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमे 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 10 अर्बन यूनिट और 55 सब सेंटर हैं,  उन्होंने बताया कि गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा एवं साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया की सेवाएँ प्रेशिक्षण सेवा प्रदाताओं के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उपकेन्द्र , शहरी / ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रारंभ की जाती है, उन्होंने बताया वित्तीय वर्ष 2020-21 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर सेवा प्रदाताओं चिकित्साधिकारी , आयुष चिकित्सक , सी.एच.ओ , स्टाफ , नर्स/ एएनएम को  कोविड - 19  को ध्यान में रखते हुए सभी  प्रोटोकॉल को फालो करते हुए मास्क व सेनीटाईजर का प्रयोग कर सामाजिक व व्यक्तिगत दूरी का पालन सुनिश्चित कराते हुए  प्रशिक्षित किया गया है । 
इस नंबर से मिलेगी जानकारी--
इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं का अंतरा केयरलाईन नंबर 1800-103-3044 में पंजीकरण हो जाएगा। जहाँ से समय समय पर महिलाओं की काउंसिलिंग भी की जाती रहेगी । इस टोलफ्री नंबर से इच्छुक लाभार्थी अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती है ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.