अखिल भारतीय कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवाओं बेरोजगारों के खिलाफ लाए काले कानून के विरोध में पकोड़े समोसे बेच का प्रदर्शन किया,
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
जिला बरेली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के आवाहान पर प्रांतीय अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार मोदी योगी सरकार के द्वारा युवाओं बेरोज़गारो के खिलाफ लाये गए काले कानून के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा युवाओं छात्रों के हाथों मे प्ले कार्ड दर्शाकर एवं "युवाओं के सम्मान मे कांग्रेस मैदान मे" रोज़ी रोटी दे ना सके जो वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है के ज़ोरदार नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया इसके अतिरिक्त फड़ लगाकर पकोड़े समोसे बेचकर मोदी योगी की युवा विरोधी जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियाँ.जिला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जुनैद हसन एडवोकेट, राज शर्मा, दीपक बाल्मीकि, अनुज गंगवार,अवनीश बख्शी टोनू, दिनेश दद्दा, राकेश सक्सेना,महेश चंद्रा. सुरेशचंद्र बाल्मीकि,साहिब सिँह,डबल सिँह यादव,डॉ नीतू मेहरोत्रा,मुशाहिद खान पन्नू,आदि उपस्थित रहे!