शहर में निकली पोलियो जागरूकता रैली

Ritesh upadhyay's picture

शनिवार को जिला महिला अस्पताल से पल्स पोलियो की जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पांडेय ने पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना। उन्होंने कहा कि पोलियो की बीमारी लाइलाज है, इसलिए बच्चों को इससे बचाने के लिए अभियान के दौरान पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं। स्कूली बच्चों को दस बजे का समय दिया गया, लेकिन जिम्मेदार 11 बजे तक नहीं आए। बच्चे खड़े हुए थक गए तो जमीन पर ही बैठे और धूप में बैठकर जागरूकता रैली के शुरू होने का इंतजार करते रहे। सीडीओ के पहंचने के बाद रैली रवाना की गई। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। जागरूक करते नारे लगाए गए। लोगों से बच्चों के जन्म से पांच वर्ष तक पोलियो दवा पिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ.नेमी चंद्रा भी मौजूद रहे। उधर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया के बच्चों ने भी गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान शिक्षिका प्रतिभा ¨सह और अध्यापक राजीव कुमार भी मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.