![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
सड़क चौड़ीकरण के दौरान पिछले दिनों बैरहना चौराहा स्थित प्राचीन काली मंदिर को तोड़ दिया गया था। इसके विरोध में विहिप व बजरंग दल नेताओं ने शुक्रवार को डीएम का घेराव किया। डीएम, एसएसपी ने आश्वासन दिया कि एडीए अपने खर्च पर मंदिर को बनवाएगा।...
RGA न्यूज संवाददाता इलाहाबाद
इलाहाबाद : सड़क चौड़ी करने के लिए बैरहना में तोड़े गए मंदिर को लेकर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और डीएम का घेराव किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए विरोध-प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि एडीए अपने खर्च से बैरहना में काली मंदिर का निर्माण कराएगा।
विश्व ¨हदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम आवास के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह देख गेट बंद कर दिया गया। इसी बीच नारेबाजी होने लगी। विहिप के काशी प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश ने कहा कि बुधवार रात बैरहना चौराहा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर को तोड़ दिया गया। ऐसे कई मंदिर तोड़े गए जिनका तत्काल निर्माण कराया जाए। डीएम और एसएसपी के साथ हुई बैठक में मांग की गई कि काली माता मंदिर को पूर्ण भव्यता के साथ उसी स्थान पर बनाया जाए। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया, जिसमें ¨हदू आस्था के केंद्रों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की बात कही गई। डीएम ने कहा कि मंदिर का निर्माण एडीए अपने खर्च से कराएगा। उसके लिए पास में ही जमीन चिन्हित कर ली गई है, जहां मंदिर निर्माण के बाद देवी माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। वार्ता के दौरान प्रांत मंत्री विमल प्रकाश, प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रांत कोषाध्यक्ष रविंद्र मोहन गोयल, विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, जिला मठ मंदिर प्रमुख शिवम द्विवेदी, बजरंग दल के विभाग संयोजक विजय पांडेय, बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिमन्यु शाही, सर्वेश मिश्रा, आशीष सिंह, विपिन गुप्ता, नवीन जायसवाल, किशन जायसवाल, संतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कोट---बैरहना काली माता मंदिर के लिए पहले की अपेक्षा दोगुना जमीन चिन्हित कर ली गई है। एडीए जल्द ही उस जमीन पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराएगा। इसका खर्च भी एडीए ही वहन करेगा।
सुहास एलवाई, डीएम इलाहाबाद