पत्रकारों ने मीटिंग कर मुख्यमंत्री को संबोधित  7 सूत्री ज्ञापन मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय को दिया

Praveen Upadhayay's picture

कोरोनावायरस संक्रमित महामारी लॉकडाउन के बाद पत्रकारों ने मीटिंग कर मुख्यमंत्री को संबोधित  7 सूत्री ज्ञापन मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय को दिया

RGA संवादाता  डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट

जिला बरेली  कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में कोरोना वायरस संक्रमित महामारी  एवं लॉक डाउन के बाद पत्रकारों की पहली मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे पत्रकारों से जुड़े तमाम  मामलो पर चर्चा हुई , 
पत्रकार इमरान अंसारी ने कहा कि प्रदेश भर में पत्रकारों की हत्यायें हो रही है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा नाममात्र की कार्यबाही कर खानापूर्ति हो रही है लेकिन पत्रकारों के परिवार वालों को कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की जा रही है, पत्रकार कपिल यादव ने सरकार से माँग की है पत्रकारों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायें, पत्रकार केसी शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ख़ाली पड़ी ज़मीन पर पत्रकार भबन का निर्माण करवाया जायें, पत्रकार डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने कहा टोल प्लाजा पर पुलिस प्रशासन एवं विधायक वा सांसद एवं अन्य अधिकारियों की गाड़ियां टोल टैक्स पर बिना टोल दिए बगैर पास हो जाती है हम पत्रकार भी देश का चौथा स्तंभ है हमें न्यूज़ कवरेज करने के लिए फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज तहसील आना जाना पड़ता है तो हम पत्रकारों की गाड़ियां भी निशुल्क पास कराई जाए,    इसके बाद सभी लोगों ने मीटिंग का समापन कर मीरगंज एसडीएम  ममता मालवीय मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन दिया गया जिसमें (1) देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाए (2) पत्रकारों पर झूठे बा बदले की भावना से दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं (3) पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज करने से पहले मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाए (4) प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाई जाए  (5) प्रदेशभर के टोल प्लाजा पर स्थानीय पत्रकारों को आवागमन के लिए उनकी गाड़ियां टोल  मुक्त की जाए (6) पत्रकार अपनी जान देश व समाज  हित में निरंतर कार्य करता है उनका स्वास्थ्य बीमा व जीवन बीमा प्रदान किया जाए (7) नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी मैं खाली पड़ी जमीन पर पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाए मुख्यमंत्री को संबोधित  ज्ञापन उप जिलाधिकारी मीरगंज को दिया गया, 
इस दौरान दिनेश पांडे ,इमरान अंसारी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह,  कपिल यादव, राजकुमार कश्यप, सौरभ पाठक, सुनील शर्मा, केसी शर्मा, अबधेश पाठक, खेमपाल गंगवार, डॉक्टर राजेश  शर्मा , आदर्श दिवाकर,  सनी गोस्वामी, रवि गंगवार, ओमेंद्र पुरी गोस्वामी, ओमकार गंगवार, नत्थू लाल शर्मा, केके पाठक, राघवेंद्र सिंह , ओमकार सिंह, आदि पत्रकार मौजूद रहे,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.