![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_09_2020-ambati_rayudu_csk_20786774.jpg)
RGA:- न्यूज़
IPL 2020 में अभी अंबाती रायुडू कुछ और मैच मिस करेंगे। (Photo ANI
IPL 2020 के ऐलान के बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब टीम के मैच विनर अंबाती रायुडू को लेकर बुरी खबर सीएसके खेमे से सामने आई है।
दुबई:-। IPL 2020 के लिए दुबई गई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक के बाद एक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम के 13 सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव निकले थे और फिर सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर सीएसके को तगड़ा झटका दिया था। अब कप्तान एमएस धौनी को एक मैच विनर खिलाड़ी की कमी खल रही है और अगले एक और मैच में खलने वाली है।
दरअसल, IPL 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उस मैच में हीरो अंबाती रायुडू रहे थे, जिन्होंने दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, दूसरे मैच में चेन्नई के लिए रायुडू मैदान पर नहीं उतरे थे, क्योंकि वे फिट नहीं थे। यही कारण रहा कि टीम को राजस्थान के खिलाफ टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीएसके के लिए अभी भी मुश्किलें कम नहीं हो सकी हैं।
दूसरे मैच में चोट की वजह से टीम से बाहर हुए अंबाती रायुडू सीएसके के लिए अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई का तीसरा मैच 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। इस मैच में अंबाती रायुडू नहीं खेल पाएंगे। इस बात की पुष्टि खुद टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने की है। रायुडू को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जिसको ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। सीएसके के सीईओ ने कहा है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, रायुडू जल्द ठीक होंगे।
उन्होंने कहा है, "किसी बारे में चिंता की जरूरत नहीं। उसको हैमस्ट्रिंग की चोट है, लेकिन कम से कम एक और मैच को वो मिस करेंगे, लेकिन आप कभी नहीं जानते, वह उस मैच के समय तक फिट भी हो सकते हैं।" दिल्ली के खिलाफ 25 सितंबर को होने वाले मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 2 अक्टूबर को होगा। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि वे हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा होंगे।