Sep
25
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली फरीदपुर
बरेली:- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से तहसील फरीदपुर मे सरकार के 5 जून 2020 को पारित खेती के 3 नये अध्यादेश व नये बिजली बिल तथा डीजल-पेट्रोल के बढे दाम वापस लेने के सम्बंध मे युवा किसान नेता गुफरान खान के नेतृत्व मे किसानो ने विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन थाना प्रभारी फरीदपुर द्वारा दिया गया प्रदर्शन मे मुख्य रूप से गुफरान खान, रेहान खान , पुलकित अग्रवाल , आमिर, सलमान ,जितिन प्रताप , लवी आदित्या यादव , विष्णु पण्डित, मैनूर , अफजल , कुलदीप , वरुण आदि मौजूद रहे
News Category:
Place: