![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200925-WA0206.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय शुक्ला को बरेली महानगर अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेसी नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए आवास पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने श्री अजय शुक्ला जी के मनोनयन पर कांग्रेस हाईकमान व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी,राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के प्रति आभार जताया।कांग्रेसी नेता प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने आलाकमान के निर्णेय का स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया कि श्री शुक्ला जी जन्मजात कांग्रेस पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं जो बड़े व्यवसायों के साथ साथ तमाम सामाजिक संस्थाओं में अच्छी पैठ रखते हैं जिस कारण पुनः कांग्रेस को शहर में अपनी जड़ें मजबूत करने का अच्छा मौका मिला है।
सभी उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला ने कहा कि मेरा सम्पूर्ण जीवन कांग्रेस के लिए समर्पित रहा है कांग्रेस ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसे पूरी निष्ठा से पूरा करते हुए कांग्रेस के परचम को बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास करूंगा व सभी साथियों का भरपूर सम्मान करूंगा ।
स्वागत करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, दिनेश दद्दा, अकरम सैफी, नबाव मुजाहिद हसन ख़ाँ, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेमप्रकाश पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे, महेश पंडित,पारस शुक्ला,के के दीक्षित, नवाब मुजाहिद हसन खाँ, मनोज तीर्थ,अवनीश चौबे, दिनेश प्रजापति,वीरदेव गंगवार सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।