IPL 2020: हार के बाद वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराया

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

हैदराबाद को कोलकाता के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। (फाइल फोटो

 दुबई। एक टीम के पास तीन, तो दूसरी के पास एक आइपीएल खिताब। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद दो अलग टीम हैं, लेकिन दोनों की समस्या एक ही है। सीएसके की ही तरह हैदराबाद का मध्य क्रम भी सुस्त पड़ा है, तो टीम के चैंपियन गेंदबाज विकेट को तरस रहे हैं। यही वजह है कि हैदराबाद जब शनिवार को अबूधाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान में उतरी तो उसे सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मनीष पांडे (51) और खासकर रिद्धिमान साहा (30) की धीमी बल्लेबाजी के कारण हैदराबाद 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 70) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 18 ओवर में ही मैच जीत लिया। हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराया है।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.