![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20200928-WA0071.jpg)
RGA न्यूज़ हापुड़ प्रमोद शर्मा
हापुड़ के गांव असौड़ा स्थित श्रेया नर्सरी में
शहीद भगत सिंह जी के 114 वे जन्म दिवस पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन वह राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के 114 वे जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद-ए-आजम को सैल्यूट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई किया और शहीद भगत सिंह जी के नारे लगाए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी ने कहा भगत सिंह जी की पहल नहीं होती तो आज हम आजाद नहीं होते इनको देखकर हम इनकी सीख लेकर चलते हैं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी जी ने कहां आज जो हम आजाद घूम रहे हैं और युवाओं में जो जोश है वह शहीद भगत सिंह जी की प्रेरणा हैं आज का युवा शहीद भगत सिंह जी की प्रेरणा लेकर अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहा है हमारा जवान जो सीमा पर डटे हुए खड़ा है वह शहीद भगत सिंह जी की प्रेरणा लेकर खड़ा है कि डटे रहो पीछे हटो मत इसी में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल युवा अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों ने कहा कि आज हमें गर्व हो रहा है कि हम अपने शहीद-ए-आजम जी के जन्मदिवस पर एकत्रित होकर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं उन्हीं की प्रेरणा से हम आज युवा किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हर कदम पर आगे हैं और उनकी प्रेरणा से अपने हक लेकर रहेंगे और किसानों को हक दिलाकर रहेंगे जिस तरह से भगत सिंह जी ने अपना बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल त्यागी एडवोकेट पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह जिला प्रवक्ता निरंजन शास्त्री जी रोहित चौधरी, चौधरी हरदयाल सिंह अनुज सिंह चौधरी तरूण सिंह ठाकुर अनिल कुमार सिंह नागेंद्र त्यागी मोनू त्यागी हरनाम सिंह संजय सिंह श्रेष्ठ त्यागी आदि सदस्य मौजूद रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी अजय वंश नारायण सिंह त्यागी व संचालन चौ० नरेंद्र सिंह श्यामपुर ने किया