RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली :आज दिनांक 28 9 2020 को राम जानकी मंदिर के पास मलिन बस्ती में जाकर शशि वेलफेयर सोसाइटी वन नमो संघ की तरफ से पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हमनेअपने बच्चों को फल जूस मटठा बिस्किट व मास्क का
वितरण किया बच्चों को कोरोना काल में कैसे रहना है कैसे सफाई रखनी हैं इसको लेकर भी जागरूक किया और यह बताया की पोषक तत्व किस किस चीज से ज्यादा मात्रा में प्राप्त किया जा सकता है वह हमारे शरीर के लिए कितने उपयोगी हैं कार्यक्रम में अध्यक्ष राशि पाराशरी, शिखा अग्रवाल उपासना पाठक, निधि शर्मा, गीता धोरे गुरप्रीत कौर, साधना वर्मा, वंदना दुबे नीतू द्विवेदी आदि का विशेष योगदान रहा।